Esic Regional Office Indore Address/Phone Number/Email

admin
5 Min Read

जैसा कि हम देख पा रहे हैं आप ESIC INDORE REGIONAL OFFICE का पता फोन नंबर आदि की जानकारी सर्च कर रहे हैं. तो आपको बता दूं आप सही जगह हैं INSIGHT WORD पर आपको ईएसआईसी ऑफिस के साथ-साथ ईएसआईसी के एक एंप्लॉय के लिए क्या क्या बेनिफिट है इस बारे में भी जानकारी मिलेगी

ESIC क्या हे ? – साधारण शब्दों में कहे तो ESIC (Employees’ State Insurance Corporation ) यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम है | जो कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले हर एक कर्मचारी और उसके परिवार को स्वास्थ्य बीमा ( Health insurance ) प्रदान करता है | जिससे कि प्राइवेट कर्मचारी नौकरी के दौरान अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में ESIC- CARD का लाभ उठाते हुए फ्री उपचार करा सकते हैं

Esic Regional Office Indore, Address/ Contact Number

ESIC INDORE REGIONAL OFFICE ADDRESS – ESI Corporation, Panchdeep Bhawan, Nanda Nagar, Indore-452011, Madhya Pradesh

ESIC INDORE REGIONAL OFFICE CONTACT NUMBER – 0731-2550485

INDORE NAME OF REGIONAL DIRECTOR – K.G. SURESH

ESIC OFFICE INDORE EMAIL ID – rd-mp@esic.nic.in

ESIC OFFICE NEAR ME TOLL FREE NUMBER – 14434, Help Desk -1800-11-2526, Medical Helpline -1800-11-3839

किस किस परिस्थिति में एक कर्मचारी को मिलता है ESIC लाभ

ESIC यानी (Employees’ State Insurance Corporation ) कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना असामयिक स्वास्थ्य संबंधी मामले में कर्मचारियों (employees) को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना कर्मचारी को चिकित्सा लाभ, विकलांगता लाभ, मातृत्व लाभ, बेरोजगारी भत्ता आदि प्रदान करती है।

कर्मचारी राज्य बीमा ESIC में Employees को क्या क्या सुविधाए दी गयी हैं?

1.जो श्रमिक / Employee ,कर्मचारी राज्य बीमा (ESIC) के सदस्य हैं वे अपने और अपने परिवार के सदस्य का इलाज भी esic के माध्यम से करा सकते हैं | इसमें परिवार के सदस्यों का इलाज भी मुफ्त होता है | बीमित व्यक्ति को भी अपने इलाज के दौरान ली गयी छुट्टी का 90 दिन तक का भुगतान भी दिया जाता है |

2. मातृत्व अवकाश में भी महिला श्रमिक / कर्मचारी गर्भावस्था के दौरान 26 हफ्तों का भुगतान ESIC के द्वारा महिला कर्मचारी को दिया जाता है | इसी प्रकार गर्भपात की स्थिति में भी महिला कर्मचारी को  6 हफ्तों का औसत वेतन का भुगतान ESIC के द्वारा किया जाता है |

3. विकलांगता की स्थिति में भी कर्मचारी को पेंशन की सुविधा प्रदान की जाती है | यदि बीमित व्यक्ति अस्थायी रूप से विकलांग हो जाता है तो उस स्थिति में दैनिक मजदूरी का 90% का भुगतान किया जाता है |

4. इसके अलावा आश्रितों को पेंशन, बेरोजगार भत्ता, रिटायरमेंट के बाद मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाती है | इलाज के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो अंत्येष्टि खर्चे के तौर पर उसके परिवार के सदस्यों को 15 हज़ार रूपए भी दिए जाते हैं |

5. देश में करीब 150 बीमा अस्पताल हैं | तो बीमित व्यक्ति अपने सुविधा अनुसार किसी भी बीमा अस्पताल में अपना और अपने परिवार का इलाज करवा सकते हैं |

कैसे हुई भारत में  (Employees’ State Insurance Corporation )  की शुरुआत

भारत में श्रमिक वर्ग को विकसित करने के लिए  (ESIC – Employees’ State Insurance Corporation ) योजना की शुरुआत की गयी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके की देश में उद्योग धंधो में काम करने वाले श्रमिको एवं तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और उसके परिवार को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और लोग प्राइवेट नौकरी करते रहे | ESIC में किसी भी प्रकार की बीमारी, अस्थायी या स्थायी विकलांगता, मातृत्व, कार्यस्थल में  स्वास्थ्य सम्बन्धी खतरनाक काम, कार्य  के दौरान मृत्यु, और किसी भी प्रकार की चोट शामिल हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप मजदूर या कर्मचारी काम करने की क्षमता को देता है। ऐसे में उसे   ईएसआईसी अधिनियम इन बीमारियों के खिलाफ श्रमिकों के लिए वित्तीय सुरक्षा  प्रदान की जाती है। ESIC की सुविधा Contract Workers कांटेक्ट वर्कर ,निजी कंपनियों , फैक्ट्री और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रदान की जाती है |

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *