FACEBOOK SE PAISE कैसे कमाए? , POPULAR POST

admin
10 Min Read
FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE
FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE

क्या आप जानना चाहते हैं आज के इंटरनेट के युग में सोशल मीडिया की सबसे बड़ी साइट फेसबुक का यूज़ करते हुए FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं 10 ऐसे नायाब तरीके जिनसे आप सोशल मीडिया का यूज़ करते हुए अपने और अपने परिवार के लिए अच्छा खासा पैसा फेसबुक से कमा सकते हैं

FACEBOOK PAGE SE PAISE KAISE KAMAYE यहां हम सबसे पहले जिक्र करेंगे फेसबुक की ओर से ऑफीशियली रूप से लांच किए गए एक प्रोग्राम के बारे में जिससे आप फेसबुक पेज के जरिए अच्छी खासी अच्छी खासी कमाई अपने फेसबुक पेज के जरिए कर सकते हैं उस प्रोग्राम का नाम है FACEBOOK WATCH जो अभी हाल ही में फेसबुक द्वारा लांच किया गया है

Facebook Watch Kya Hai

FACEBOOK WATCH फेसबुक का एक प्रोडक्ट है जिसमें आप अपने बनाए हुए वीडियो को अपलोड करके उसको मोनेटाइज कर सकते हैं. मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपको इस प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा

वैसे तो फेसबुक ने काफी पहले इस प्रोग्राम को फॉरेन कंट्री में लॉन्च कर दिया था वहां पर फेसबुक को इस प्रोग्राम के जरिए अपार सफलता मिलने के बाद इस प्रोग्राम को अब भारत में लॉन्च किया गया हैक्योंकि भारत में फेसबुक की सबसे बड़ी यूजर बेस है और इसी को देखते हुए फेसबुक इस प्रोग्राम को बहुत तेजी से आगे बढ़ा रहा है तो आप इस प्रोग्राम का फायदा उठाते हुए FACEBOOK PAGE SE PAISE कमा सकते हैं

FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE हिंदी में

सबसे पहले आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पर एक अकाउंट बनाना होगा अकाउंट का यूज़ करते हुए फेसबुक पर आपको अपना एक पेज क्रिएट करना होगा इस पेज पर आपको अपने बनाए हुए वीडियो अपलोड करना है, उसके बाद अपने वीडियो को मोनेटाइज करना है .वीडियो मोनेटाइज होते ही आप के वीडियो पर फेसबुक के द्वारा ऐड दिखाए जाएंगे और इस तरीके से आप FACEBOOK WATCH के जरिए पैसा कमाना शुरू कर देंगे

यहां पर आप सभी को एक और जानकारी दे दूं फेसबुकने यह प्रोग्राम यूट्यूब को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है तो अगर यूट्यूब पर ही आपका चैनल है तो आप फेसबुक के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं

फेसबुक पर मोनेटाइज करने के लिए क्या करना होगा

जिस तरीके से आपको यूट्यूब पर अपना चैनल मोनेटाइज करने के लिए 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइब  चाहिए उसी तरीके से फेसबुक पर अपने पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको यूट्यूब से थोड़ा सा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी

FACEBOOK SE VIDEO KE JARIYE PAISE KAMANE के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर 10000 या फिर इससे ज्यादा फॉलोअर होने चाहिए और इसी के साथ आपने जितने भी वीडियो अपलोड किए हैं उन सभी वीडियो पर मिलाकर लास्ट 60 दिन में 30000 views होने चाहिए। तभी जाकर आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज होगा

तो आइए जानते हैं कई और तरीकों के बारे में जिनसे आप फेसबुक के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

(1) सबसे पहले करें FACEBOOK PAGE CREATE OR FACEBOOK SE PAISE KAMAYE

सबसे पहले अपना फेसबुक पेज बनाये | फेसबुक पेज उस विषय पर हो जिसके बारे में आपको अच्छा ज्ञान हो , जिसके बारे में इनफार्मेशन शेयर कर के आप पैसे बना सकते हों , आपकी इनफार्मेशन लोगों के काम की हो , आप अपने बिज़नेस का विषय ले सकते हैं जिसका आप बिज़नेस बढ़ाना चाहते हैं| विषय का चुनाव ही नीश (niche)कहलाता है | विषय का चुनाव बहुत सोच समझ कर करे जिस से की इनफार्मेशन साझा करने में आपको समस्या ना आये और विषय आपके पसंद का भी हो तभी आप इसे कमाई का जरिया बना सकते हैं |

उदहारण के लिए यदि आपको फोटोग्राफी का बेहद शौक है और इस फील्ड में या आपका काम हो या आप जुड़ना चाहते हो, तो आप फोटोग्राफी का फेसबुक पेज बनाये| अब इस पेज को अपने फेसबुक अकाउंट में जुड़े सभी लोगों के साथ इसे शेयर कर दें और इसमें हर पल आपके द्वारा किये गए काम से सम्बंधित फ़ोटो , विडिओ , आदि डालते रहे और सबके साथ साझा करते रहें | आपसे जुड़े लोगों को पेज लाइक और शेयर करने को कहें | जितना ज़्यादा लोग आपके पेज को लाइक करेंगे, पेज अथवा पोस्ट शेयर करेंगे ,उतना आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी और इसके ज़रिये आप कमा पाएंगे |

(2) FACEBOOK GROUP CREATE इसी प्रकार फेसबुक पर एक ग्रुप भी बना लें | अपने काम के समबन्ध में कंटेंट, विडिओ , फ़ोटो आदि पोस्ट डालते रहें| अपने नए ग्रुप में लोगों को जोड़ते रहें , आपके विषय से संबंधित दूसरे ग्रुप्स को भी अपने ग्रुप में जोड़े और अपने कार्य से सम्बंधित इनफार्मेशन शेयर करते रहें |

इस प्रकार आप लोगो से , अन्य ग्रुप से जुड़ते हुए लाखो लोगों से जुड़ने में सफल हो सकते हैं| आपके काम को जितना लाइक किया जाएगा , जितना शेयर किया जाएगा आप उतना ही FACEBOOK GROUP SE PAISE कमाने के लिए अपने  नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे |  इस ग्रुप के ज़रिये अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर आपको मिल सकता है और अपने द्वारा दी जा रही सर्विसेस के बारे में बताते हुए आपको नया काम भी मिल सकता है | आप ग्रुप में खुद प्रोडक्ट  buy /sale कर सकते हैं OR | FACEBOOK SE PAISE KAMAYE

(3). नेटवर्क बना लेने के बाद आप एड एजेंसी से जुड़ते हुए अपने ग्रुप में , फेसबुक पेज में एड शेयर करते हुए अच्छी कमाई कर सकते हैं | आप खुद स्पोंसर्स तलाश कर सकते है और उनके ब्रांड्स की मार्केटिंग अपने फेसबुक पेज ,फेसबुक ग्रुप में कर सकते हैं | कई एड एजेंसी , स्पोंसर्स ऐसे ही ग्रुप के तलाश में होते हैं जिनके लाइक्स , फैन फॉलोइंग बहुत रहती है  |

(4.) इंटरनेट की दुनिया में इ कॉमर्स का बिज़नेस बहुत सफल हो रहा है , तो आप ऐसे इ कॉमर्स कमपनीज़ से जुड़ते हुए उनका प्रोडक्ट अपने ग्रुप पेज में शेयर करते हुए प्रोडक्ट सेल कर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं| यह प्रचलन अब बहुत बढ़ता जा रहा है | अब कई इ कॉमर्स कंपनी इसी नेटवर्क का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए फेसबुक को अच्छा टूल मानती है

तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर अपने पेज पर, ग्रुप में ,प्रोडक्ट शेयर करते हुए उन्हें सेल कर सकते हैं और कमाई बढ़ा सकते हैं |

कुछ और भी स्मार्ट तरीके हैं FACEBOOK SE PAISE कमाने के

5. आप फेसबुक के ज़रिये कंपनी के पेड सर्वे भी करवाते हुए FACEBOOK SE PAISE कमा सकते है | आपको बस कंपनी की सर्वे लिंक अपने ग्रुप में शेयर करना होगा|

6. यदि आपका बिज़नेस है तो आप खुद ही अपनी सर्विस या प्रोडक्ट फेसबुक के माध्यम से सेल कर सकते हैं | आप डिस्काउंट देते हुए अपनी सेल बढ़ा सकते हैं |

7. अगर आप ब्लॉग लिखते है तो फेसबुक में अपने पेज , ग्रुप में उसको शेयर करते हुए ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और

(FACEBOOK SE PAISE KAMAYE )कमा सकते हैं |

8. यदि आपके पास कोई अच्छा प्रोजेक्ट है जिस  पर आप काम करना चाहते हैं ,तो अपने ग्रुप में उस संबंध में लोगों की राय ले सकते हैं ,आपको एक्सपर्ट की मदद भी मिल सकती है | इस तरह आप फण्ड भी रेज कर सकते हैं | ऐसे कई छोटे बड़े इन्वेस्टर आपको फेसबुक के माध्यम से अपने ग्रुप से मिल जायेंगे जो नए प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए इक्षुक होते हैं |

9. आप स्वयं अपना अनुभव , ज्ञान , साझा करते हुए दूसरो के सलाहकार बन सकते हैं , दूसरों को कोचिंग दे कर भी FACEBOOK SE PAISE कमा सकते हैं | तो अब आप फेसबुक पर घंटो बैठे नेटवर्क बढ़ाने के साथ साथ पैसे कमाने के लिए भी समय दे और कमाई  के नए नए तरीको का यूज़ करते हुए घर बैठे पैसे कमाये |

यदि आप इस समबन्ध में ज्यादा जानना चाहते है तो आप हम से संपर्क कर सकते हैं CHAT NOW पर संपर्क कर सकते हैं हमें आप की हर तरह से मदद करने में ख़ुशी होगी | यदि आप इस तरह के ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो  Facebook हमें लाइक और फॉलो करें

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *