सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी

admin
5 Min Read

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी– नमस्ते दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे insightword.in वेबसाइट पर, जहाँ हम आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए जानकारी लाते हैं। आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आज आपके सबसे पास की किराना दुकान (kirana store near me) कितने बजे तक खुली रहेगी, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नई स्थान पर जाते हैं या घर खरीदते हैं। तब उन्हें जरूरी के चीज-वस्तु जैसे सब्जी, आटा, चावल, नमक आदि किस जगह या दुकान में मिलती है और वो कब तक खुली रहती है इसकी जानकारी नहीं होती है। तो इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं समस्याओं से जुड़ी जानकारी बताएंगे जिससे आप आसानी से घर के आसपास ही इन चीजों को खरीद पाएंगे। तो चलिए जानते हैं सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी

जब हम किसी नए शहर में रहने के लिए जाते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि किराना की दुकान कहां है ( near me kirana store) और सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। तो आपको बता दे की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह जानना बेहद आसान है। आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से पता कर सकते हैं

Google की सहायता से पता करें निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है

आज हम जानेंगे कि गूगल की सहायता से कैसे निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर गूगल ओपन करें और सर्च बार में “निकटतम किराना दुकान के घंटे” टाइप करें। निकटतम किराना दुकान के घंटे इसके बाद, गूगल आपके आसपास की किराना दुकानों की लिस्ट दिखाएगा और उनकी खुलने और बंद होने का समय भी प्रदर्शित करेगा।

गूगल मैप्स की सहायता से पता करें निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है

गूगल मैप्स आपके आस-पास की किराना दुकानों की लिस्ट दिखाएगा। किसी भी दुकान पर क्लिक करें, और आप देख सकते हैं कि वह दुकान कितने बजे तक खुलती है।

Google Map का दूसरा फायदा यह है कि, यदि आप दुकान पर जाना चाहते हैं तो गूगल मैप आपको रास्ता भी बताता है। वैसे इस प्रकार के रिजल्ट गूगल सर्च में भी मिल जाते हैं क्योंकि यह सभी जानकारी Google Business के माध्यम से प्रदर्शित होती है। सबसे बढ़िया बात है कि, यह पूरी जानकारी वेरीफाइड होती है। जस्टि्डायल या किसी भी दूसरे सेवा प्रदाता की तुलना में Google Business ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है। 

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

सबसे पास की किराना दुकान 1.1 मीटर दूर है और वहां पहुंचने में 7 मिनट लगेंगे। आप यहां दिशा-निर्देश देख सकते हैं: गूगल मानचित्र

अपने मोबाइल फोन में Google Search नहीं बल्कि Google Map App ओपन कीजिए। 

इसके सर्च बॉक्स में लिखिए kirana shop near me

आपकी स्क्रीन पर पूरी लिस्ट आ जाएगी। यह भी पता चल जाएगा कि कौन सी दुकान खुली है और कौन सी दुकान बंद है। 

इसके अलावा सर्च बॉक्स में लिखिए Grocery shop near me 

आपकी स्क्रीन पर फिर से एक लिस्ट आ जाएगी। 

इसमें कुछ नई दुकानों के नाम भी हो सकते हैं। 

हर दुकान के नाम के साथ उसका कांटेक्ट नंबर भी मिलेगा। 

दुकान का नाम और पता के साथ यह भी लिखा हुआ होगा कि दुकान खुली है या बंद है। 

यदि कोई इमरजेंसी है तो आप दुकानदार को सीधे फोन लगा सकते हैं। 
.

तो दोस्तों, अब जब आप जान गए हैं कि अपने पास की किराना दुकान के घंटे कैसे पता कर सकते हैं, उम्मीद है कि आपकी सारी उलझनें दूर हो गई होंगी। अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो, तो कृपया लाइक और सब्सक्राइब ज़रूर करें, ताकि हम आपके लिए ऐसे ही और भी उपयोगी वीडियो ला सकें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *