EPF INTEREST RATE कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7 करोड़ मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए EPF (Employee Provident Fund) की ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग में लिया गया। इस निर्णय से देश के करीब 7 करोड़ पीएफ खाताधारकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा
EPFO के द्वारा हर वर्ष PF खाताधारक के खाते में एकमुश्त ब्याज की राशि क्रेडिट ( जमा ) की जाती है। जिसके लिए फरवरी 2024 में EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) के द्वारा मीटिंग की गई थी। जिसके बाद पीएफ ब्याज दर वित् वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया गया। सीबीटी ने सिफारिश वित् विभाग को मंजूरी के लिए भेज दी थी। जिसके बारे में बजट से पहले ईपीएफओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट “X” पर ट्वीट कर नए ब्याज दर की घोषणा (यानी जानकारी ट्वीट )कर दी है।
कितना मिलेगा EPF INTEREST RATE वर्ष 2023 2024 मैं
EPFO ने पीएफ ब्याज दर को पिछले वित् वर्ष 8.15% की तुलना में वित् वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाकर 8.25% कर दी है। EPFO ने अपने शोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर सरकार द्वारा मई 2024 में नोटिफाई कर दिया गया है। यह दर पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अधिक है, जिससे कर्मचारियों को और भी अधिक लाभ मिलेगा।
EPF INTEREST समझें ज्यादा ब्याज से कितना फायदा?
अब बात करते हैं EPF ब्याज के कैलकुलेशन की. इसे उदाहरण से समझिए. मान लीजिए आपके अकाउंट में कुल 10 लाख रुपए हैं तो पिछले वित्त वर्ष में आपको 8.15% ब्याज के हिसाब से 81,500 रुपए मिलते थे. वहीं, EPF Interest Rate बढ़ाकर 8.25% होने से इसी 10 लाख रुपए पर 82,500 रुपए का ब्याज मिलेगा. 0.10% ब्याज बढ़ने से आपको 1000 रुपए ब्याज का फायदा मिलेगा. 5 लाख रुपए जमा हैं तो इस साल 41,250 रुपए का ब्याज मिलेगा.
कैसे चेक करें अपना EPF बैलेंस और ब्याज आया या नहीं?
EPF बैलेंस को घर बैठे चेक किया जा सकता है. इसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं. Umang App, EPFO पोर्टल या मोबाइल फोन से SMS से पता लगा सकते हैं.
- EPFO पोर्टल (www.epfindia.gov.in) पर जाएं.
- E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद Passbook के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें.
- PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- https://passbook.epfindia.gov.in/ पर डायरेक्ट पासबुक एक्सेस कर सकते हैं.
- और अधिक ज्ञान के लिए हमारा वीडियो देख सकते हैं
EPFO का ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय सभी कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक कदम है। यह निर्णय उनके भविष्य की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाएगा। कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने EPF खाते की नियमित जांच करें और इस बेहतरीन योजना का पूरा लाभ उठाएं।
अगर आप चाहे तो ऑनलाइन EPF एक्सपर्ट ( epf consultant ) से इस विषय पर और अधिक सलाह या जानकारी ले सकते हैं
आपकी बचत आपके भविष्य को सुरक्षित बनाएगी। EPF की नई ब्याज दर के साथ, अब और भी अधिक बचत करें और अपने सपनों को साकार करें।