MP आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ताजा खबर

admin
3 Min Read

MP आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ताजा खबर) मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय ( GOV OFFICE ) विभागों में आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से कर्मचारियों की कम्प्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों पर जो नियुक्ति की गई है उन्हें संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाए तथा सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को प्रतिमाह एकमुश्त वेतन भत्ते के रूप में 25 हजार रुपए दिया जाए

इस मौके पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राय ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर शीघ्र ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निराकरण की मांग की है।

मध्यप्रदेश MP आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ताजा खबर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार समस्त निर्वाचन आउटसोर्स कर्मचारी जिला सीहोर से प्राप्त मांग-पत्र में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में विभिन्न विभागों और उपक्रमों में लगभग 32 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारी काम कर रहे हैं. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निजी ठेकेदार और मैन पॉवर सप्लाई कम्पनी के माध्यम से नियुक्त किया गया।

जिनसे संबंधित ठेकेदार और मैन पावर सप्लाई कंपनी के मालिक नियुक्त किए गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन एकमुश्त रुप से ले लिया जाता है। और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मात्र 10-12 हजार रुपए दिया जाता है।

सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नियुक्ति दी जाए।

वहीं संबंधित विभाग के वहीं के कर्मचारियों और कम्प्यूटर आपरेटर सहित अन्य कार्यालय सहायकों को वेतन भत्ते के रुप में 18 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं, पूरे प्रदेश में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हो रहा है।

ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश में प्रचलित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्त किए जाने की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाकर उक्त सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नियुक्ति दी जाए। साथ ही प्रतिमाह 25 हजार रुपए का वेतन एकमुश्त दिया जाए।

जिससे कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आर्थिक शोषण बंद हो सके। इसके लिए विधायक राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव को संलग्न मांग-पत्र पर विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Q 01 – आउटसोर्सिंग संविदा क्या है?

आउटसोर्सिंग उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें एक कंपनी अपने किसी आंतरिक कार्य के लिए दूसरी कंपनी के साथ समझौता करके उससे वह काम करवाती है। आउटसोर्सिंग एक व्यवसायिक प्रक्रिया है जिसमें एक कंपनी या संगठन अपने कुछ काम दूसरी कंपनियों या संगठनों को सौंपती है।


Q- 02- आउटसोर्सिंग जॉब क्या है?

आउटसोर्सिंग जब क्या है?
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *