नगर पालिका ( मिर्जापुर ) अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बढ़ा मानदेय देने की घोषणा की है।
उन्होंने अधिकारियों को सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का जून माह का मानदेय 410 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने का निर्देश दिया है। पहले सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 366 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय प्राप्त होता था। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि कर्मचारियों काे बढ़ा हुआ मानदेय जुलाई माह में खाते में पहुंच जाएगा।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मानदेय 410 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने का निर्देश
ज्ञात हो, भारतीय मजदूर संघ ने नगर पालिका अध्यक्ष से मिलकर बढ़े हुए वेतन के अनुसार मानदेय देने की मांग की थी। संगठन की मांग पर ही बढ़ा हुआ मानदेय देने का निर्णय लिया गया है। मांग पूरा होने पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, महामंत्री आनंद कसेरा, करण मलिक आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी का आभार जताया है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी पसंद आए तो उसे शेयर करें