ESIC Hospital Patna |Address|Toll Free No |Email

admin
5 Min Read

जैसा कि हम देख पा रहे हैं आप ESIC HOSPITAL PATNA का पता फोन नंबर आदि की जानकारी सर्च कर रहे हैं. तो आपको बता दूं आप सही जगह हैं INSIGHT WORD पर आपको ESIC ESIC HOSPITAL ADDRESS के साथ-साथ ईएसआईसी के एक एंप्लॉय के लिए क्या क्या बेनिफिट है इस बारे में भी जानकारी मिलेगी

ESIC क्या हे ? – साधारण शब्दों में कहे तो ESIC (Employees’ State Insurance Corporation ) यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम है | जो कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले हर एक कर्मचारी और उसके परिवार को स्वास्थ्य बीमा ( Health insurance ) प्रदान करता है | जिससे कि प्राइवेट कर्मचारी नौकरी के दौरान अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में ESIC- CARD का लाभ उठाते हुए फ्री उपचार करा सकते हैं

Esic Hospital Patna Address/Phone Number/Email

ESIC HOSPITAL PATNA ADDRESS – Kateshar, Bihta, Patna – 801103 – Bihar

NAME OF MEDICAL SUPERINTENDENT -Dr. Nishar Akhtar

ESIC HOSPITAL PATNA EMAIL IDms-bihta.bh@esic.nic.in

ESIC MODEL HOSPITAL CONTACT NUMBER – 40612001 , 0612-2555780, 9433076186, 9334853125

ESIC HOSPITAL PATNA MODEL HOSPITAL& ESIC OFFICE PATNA HELPLINE NUMBER -14434, Help Desk -1800-11-2526, Medical Helpline –1800-11-3839

 

किस किस परिस्थिति में एक कर्मचारी को मिलता है ESIC लाभ

1.जो श्रमिक / Employee ,कर्मचारी राज्य बीमा (ESIC) के सदस्य हैं वे अपने और अपने परिवार के सदस्य का इलाज भी esic के माध्यम से करा सकते हैं | इसमें परिवार के सदस्यों का इलाज भी मुफ्त होता है | बीमित व्यक्ति को भी अपने इलाज के दौरान ली गयी छुट्टी का 90 दिन तक का भुगतान भी दिया जाता है |

2. मातृत्व अवकाश में भी महिला श्रमिक / कर्मचारी गर्भावस्था के दौरान 26 हफ्तों का भुगतान ESIC के द्वारा महिला कर्मचारी को दिया जाता है | इसी प्रकार गर्भपात की स्थिति में भी महिला कर्मचारी को  6 हफ्तों का औसत वेतन का भुगतान ESIC के द्वारा किया जाता है |

3. विकलांगता की स्थिति में भी कर्मचारी को पेंशन की सुविधा प्रदान की जाती है | यदि बीमित व्यक्ति अस्थायी रूप से विकलांग हो जाता है तो उस स्थिति में दैनिक मजदूरी का 90% का भुगतान किया जाता है |

4. इसके अलावा आश्रितों को पेंशन, बेरोजगार भत्ता, रिटायरमेंट के बाद मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाती है | इलाज के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो अंत्येष्टि खर्चे के तौर पर उसके परिवार के सदस्यों को 15 हज़ार रूपए भी दिए जाते हैं |

5. देश में करीब 150 बीमा अस्पताल हैं | तो बीमित व्यक्ति अपने सुविधा अनुसार किसी भी बीमा अस्पताल में अपना और अपने परिवार का इलाज करवा सकते हैं |

ESIC HOSPITAL IN PATNA

ईएसआईसी बिहटा को प्राइम लोकेशन पर स्थापित किया गया था। यह सहकारी डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ स्वच्छ और स्वच्छ है। ईएसआईसी अस्पताल बिहटा बेहतरीन बुनियादी ढांचे के साथ बहुत अच्छी तरह से सुविधा प्रदान करता है

कैसे हुई भारत में  (Employees’ State Insurance Corporation )  की शुरुआत

भारत में श्रमिक वर्ग को विकसित करने के लिए (ESICEmployees’ State Insurance Corporation ) योजना की शुरुआत की गयी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके की देश में उद्योग धंधो में काम करने वाले श्रमिको एवं तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और उसके परिवार को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और लोग प्राइवेट नौकरी करते रहे |

ESIC में किसी भी प्रकार की बीमारी, अस्थायी या स्थायी विकलांगता, मातृत्व, कार्यस्थल में स्वास्थ्य सम्बन्धी खतरनाक काम, कार्य के दौरान मृत्यु, और किसी भी प्रकार की चोट शामिल हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप मजदूर या कर्मचारी काम करने की क्षमता को देता है। ऐसे में उसे ईएसआईसी अधिनियम इन बीमारियों के खिलाफ श्रमिकों के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है। ESIC की सुविधा Contract Workers कांटेक्ट वर्कर ,निजी कंपनियों , फैक्ट्री और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रदान की जाती है |

ESIC HOSPITAL IN PATNA संबंधित जानकारी अगर आपको पसंद आए तो इसे शेयर करें

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=1ClkCJImekQ&list=PLe29P8jPD4Hn0f8cslw5ugsbx_8mq6v4t
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *