सभी कर्मचारियों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि PF SETTLEMENT TIME मैं कितना TIME लगता है | तो चलिए आज हम जानते हैं EPF CLAIM का पैसा आने में कितना टाइम लगता है साथ ही यह भी जानेंगे आखिर वह कौन से कारण है जिनके तहत बार-बार आपके PF का क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है
PF SETTLEMENT TIME होने में कितना समय लगता है
PF SETTLEMENT TIME : पीएफ क्लेम सेटल होने या पीएफ अमाउंट जारी होने में आमतौर पर 20 दिन लगते हैं। अगर हम वित्त वर्ष 2022-23 आंकड़ों पर नजर डालें तो पीएफ सेटलमेंट के लिए आए कुल 73.87 लाख ONLINE / OFFLINE क्लेम्स में से 33.8 फीसदी यानी की (24.93 लाख) क्लैंप को रिजेक्ट कर दिया गया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने खुद बताया है कि पीएफ क्लेम सेटल होने में आमतौर पर कितने दिन लगते हैं। कई ईपीएफओ मेंबर्स यह शिकायत करते हैं कि उनका पीएफ क्लेम सेटल होने में काफी समय लग रहा है। ऐसे ही एक मेंबर ने एक्स पर एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट के जवाब में ईपीएफओ ने बताया कि आमतौर पर पीएफ क्लेम सेटल होने में 20 दिन लगते हैं।
इन कारणों के चलते PF की सबसे ज्यादा CLAIM होते हैं रिजेक्ट
वित्त वर्ष 2022-23 में फाइनल पीएफ सेटलमेंट के लिए आए कुल 73.87 लाख क्लेम्स में से 33.8 फीसदी (24.93 लाख) रिजेक्ट हो गए। इस तरह 3 में से एक क्लेम रिजेक्ट हो गया। इसी अवधि में 46.66 लाख क्लेम सेटल हो गए और 2.18 लाख क्लोजिंग बैलेंस के तौर पर बचे। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह 2017-18 और 2018-19 की रिजेक्शन रेट से काफी अधिक थी। उस समय यह क्रमश: 13 फीसदी और 18.2 फीसदी थी। इसके बाद 2019-20 में रिजेक्शन रेट उछलकर 24.1 फीसदी हो गई। इसके बाद यह रेट 2020-21 में 30.8 फीसदी हो गई। फिर 2021-22 में फाइनल सेटलमेंट के लिए रिजेक्शन रेट 35.2 फीसदी पर पहुंच गई।
बैंक खाता विवरण में त्रुटि:- बैंक विवरण की जाँच करते समय बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, बैंक का नाम, बैंक शाखा का विवरण अवश्य देखें। यदि विलय के कारण IFSC या बैंक के किसी अन्य विवरण में कोई बदलाव होता है, तो दावा दायर करने से पहले उसे EPFO रिकॉर्ड में अपडेट किया जाना चाहिए।
संयुक्त बैंक खाता : – यदि आपने संयुक्त बैंक खाता दिया है जो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ है जो आपका जीवनसाथी नहीं है, तो ईपीएफ दावा अस्वीकार किया जा सकता है। ईपीएफओ दावे की राशि को या तो व्यक्तिगत बैंक खाते में या जीवनसाथी के साथ संयुक्त बैंक खाते में जमा करेगा।
अपूर्ण केवाईसी:- ईपीएफओ रिकॉर्ड के साथ अधूरी केवाईसी भी ईपीएफ दावे को खारिज कर सकती है। ईपीएफ खाते में दावा करने से पहले केवाईसी पूरा करना बेहतर है।
नाम में विसंगति :- को सुधारना ईपीएफ रिकॉर्ड में दर्ज नाम और आधार में दर्ज नाम में कुछ अंतर हो सकता है। ईपीएफओ के अनुसार, अगर नाम में कोई अंतर है, तो आपको इसे सही करने के लिए दावे के साथ संयुक्त घोषणापत्र जमा करना चाहिए।
यदि आप जल्दी पीएफ का पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को निम्न बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए:
- यदि आपके पीएफ अकाउंट से आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आपके अकाउंट में पीएफ जमा नहीं होता है। EPFO द्वारा आधार नंबर को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए कर्मचारी को अपना आधार नंबर EPF अकाउंट से लिंक करना चाहिए।
- यदि कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो उसे अपने सभी EPF अकाउंट को अपने UAN (Universal Account Number) के साथ लिंक करना चाहिए, इस से कर्मचारी के Service Period की जानकारी भी प्राप्त रहती है।
- किसी भी कर्मचारी को अपने पीएफ अकाउंट के साथ नॉमिनी की जानकारी भी दर्ज करनी चाहिए। ऐसे में किसी दुर्घटना की स्थिति में आपके नॉमिनी को पीएफ से सहायता प्राप्त हो सकती है।
हमारे द्वारा PF SETTLEMENT TIME के बारे में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर करें अगर आप भी तमाम EPF से जुड़ी परेशानियों के विषय में पीएफ कंसलटेंट से कंसलटिंग करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें