
RESIGNATION LETTER IN HINDI त्यागपत्र (रिजाइन लेटर) कैसे लिखें
अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी से रिजाइन करना चाहते हैं ऐसे में आपको त्यागपत्र यानी रिजाइन लेटर की जरूरत पड़ेगी, हमने यहां कुछ हिंदी में रिजाइन लेटर के फॉर्मेट दिए हैं आप चाहें तो उनको यूज करके एक अच्छा और इफेक्टिव दिखने वाला रिजाइन लेटर अपने लिए तैयार कर सकते हैं
रिजाइन करनें से पहले इन बातों का रखे ध्यान
नौकरी से इस्तीफा देने का कारण कुछ भी हो सकता है, परन्तु आपको अपनें रिजाइन लेटर को लिखनें में उचित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए ताकि नौकरी छोड़ने के बाद भी आपके सम्बन्ध पहले की तरह ही बने रहे | इसके साथ ही त्याग पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बातों की जानकारी शामिल करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है-
1.रिजाइन लेटर देने से पहले बॉस से बात करे
यदि आप अपनी नौकरी से रिजाइन करना चाहते है, तो रिजाइन लेटर देने से पहले एक बार मौखिक रूप से इस बारें में अपने बॉस बात करना चाहिए, उसके बाद ही अपना लिखित रूप से इस्तीफ़ा देना चाहिए | आपके द्वारा दिए गये रिजाइन लेटर में इस बात का स्पष्ट रूप उल्लेख होना चाहिए कि आपने बॉस के साथ चर्चा करने के बाद त्यागपत्र दिया है |
2.कैसा हो रिजाइन लेटर कास्वरूप
आपके द्वारा दिए जाने वाले रिजाइन लेटर में ऑफिस में अपनें अंतिम कार्य दिवस के बारें में स्पष्ट रूप से उल्लेख करे | इसके साथ ही इस ऑफिस या संस्थान में आने के बाद नौकरी और जीवन में ग्रोथ हासिल की और आपने नया क्या-क्या सीखा इन सभी के बारे में के बारें में कुछ बातें अवश्य लिखे | सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आपको अपनें रिजाइन लेटर में यह भी बताना चाहिए कि आप अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण रूप से किसी दूसरे व्यक्ति को देने के बाद ही ऑफिस को अलविदा कहेंगे |
Resignation Letter In Hindi (Format For School Teacher)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
(विद्यालय का नाम——)
(शहर का नाम—–)
विषय: त्यागपत्र।
श्रीमान जी,
मैं आपके विद्यालय में पिछले _ (महीने / साल) से (सब्जेक्ट) का अध्यापक रहा हूं। अब क्योंकि किसी निजी कारण से मुझे ___ (त्यागपत्र का कारण) है। इस कारण से मैं आपके विद्यालय में अपनी सेवाएं नहीं दे पाऊंगा। इसलिए मैं अपनी सर्विस से त्यागपत्र दे रहा हूं कृपया करके मेरी मजबूरी को समझते हुए स्कूल के नियम अनुसार मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें। आपकी अति कृपा होगी और मेरे वेतन संबंधी जो भी बकाया है वह मुझे प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
(अपना नाम)
एम्प्लोयी आई डी: _
कांटेक्ट नंबर: __
नौकरी से इस्तीफा पत्र हिंदी में ( resign letter in hindi)
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय
राज सीमेंट एजेंसी
जयपुर, राजस्थान
विषय :- नौकरी से इस्तीफे देने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं विकास शर्मा है आपके एजेंसी में जूनियर इंजी. के पद पर कार्यरत हूँ। यहां पर जो काम करवाया जाता है वो मुझे बहुत पसंद है। लेकिन यहां का वेतन मेरे हिसाब से सही नहीं है। इस वेतन से मेरे परिवार का खर्चा निकालने में मुझे बहुत परेशानी आ रही है और इसके साथ ही मेरे पिता की भी तबियत सही नहीं रहती तो आधा वेतन उनकी दवाइयों में निकल जाता हैं।इस समस्या को देखते हुए मैंने आपकी एजेंसी में काम नहीं करने का निर्णय लिया है। मैंने आपकी इस एजेंसी में लगातार 2 सालों तक काम किया है। मुझे यहां पर बहुत कुछ सिखने को मिला है और बहुत सारी नई चीजों का अनुभव हुआ है।अतः आप मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें। मैं आपकी एजेंसी की नए शिखर पर पहुंचने की शुभकामनाएं देता हूँ।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
राज शर्मा-
जूनियर इंजी.-
दिनांक-
हस्ताक्षर-
Company Resignation Letter In Hindi इस्तीफा पत्र हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान मुख्य मैनेजर
(कंपनी का नाम)
(शहर का नाम)
विषय: पद से इस्तीफ़ा देने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम सुनील शर्मा है। मैं आपकी कम्पनी के सहायक मैनेजर के पद पर पिछले 3 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मुझे आपकी कम्पनी काम बहुत पसंद और मैंने यहां पर बहुत कुछ सिखा है। लेकिन हाल ही में मेरा चयन एक अन्य कम्पनी में हो गया है, जहाँ पर मुझे कुछ नया सिखने को मिलेगा।
मुझे आपकी कम्पनी में काफी नई पहचान मिली है और जरूरत से भी ज्यादा मैंने सिखा है। लेकिन अब मैं आपकी कम्पनी से इस्तीफ़ा देना चाहता हूँ।
अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें। मैं आपकी कम्पनी आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
सधन्यवाद
आपका विश्वसनीय
सुनील शर्मा-_______
सहायक मैनेजर-_______
मोबाइल नंबर-_______
दिनांक-_______
हस्ताक्षर-_______
Resign employee resignation letter in hindi
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
(वर्तमान कंपनी का नाम)
(कंपनी का पूरा पता)
इस समस्या को देखते हुए मैंने आपकी एजेंसी में काम नहीं करने का निर्णय लिया है। मैंने आपकी इस एजेंसी में लगातार 2 सालों तक काम किया है। मुझे यहां पर बहुत कुछ सिखने को मिला है और बहुत सारी नई चीजों का अनुभव हुआ है।
अतः आप मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें। मैं आपकी एजेंसी की नए शिखर पर पहुंचने की शुभकामनाएं देता हूँ।
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर —————
(आपका नाम )
(पद का नाम )
(आज का दिनांक )