EPF PASSBOOK यूएएन नंबर और यूएएन नंबर से जुड़े पासवर्ड के साथ यूएएन पासबुक पोर्टल में लॉग इन करके सदस्य की पीएफ की शेष राशि आसानी से जांची जा सकती है। और अपने इपीएफ की पासबुक भी डाउनलोड की जा सकती है इसके लिए आपको वही पासवर्ड जो यूएएन पोर्टल में इस्तेमाल किया गया था, पासबुक पोर्टल में भी इस्तेमाल किया जाएगा। आइए देखें कि पासबुक पोर्टल में लॉग इन करने और पासबुक बैलेंस की जांच करने के लिए क्या-क्या स्टेप अपनानी होंगी
UAN LOGIN के लिए क्या-क्या स्टेप अपनानी होंगी
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको UAN खाते से जुड़े अपने UAN NUMBER और पासवर्ड के साथ UAN PORTAL में LOGIN लॉगिन करना होगा
स्टेप 2 : यदि आपके पास 1 से अधिक सदस्य आईडी (EPF PASSBOOK ) हैं तो नीचे दिए गए ड्रॉपडाउन से ( PF PASSBOOK ) जिस पासबुक का बैलेंस देखना चाहती हूं उसको सेलेक्ट करें
स्टेप 3 यहां पर आप पासबुक को सिलेक्ट करके EPF PASSBOOK DOWNLOAD कर सकते हैं या अपने ईपीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं
EPF PASSBOOK संबंधित महत्वपूर्ण बातें जो आपको जानना बेहद जरूरी है
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के खाते पर लगतार नजर बनाए रखना जरूरी है. इससे आपको पता रहा है कि आपके EPF खाते में कितना पैसा जमा हो चुका है या फिर आपको अपने जमा फंड पर कितना ब्याज मिला है. यह सारी जानकारी आप EPF पासबुक (EPF e-Statement) से भी हासिल कर सकते हैं.
EPF PASSBOOK के फायदे
EPF पासबुक से आप जान सकते हैं कि आपके और आपकी कंपनी की तरफ से किए गए योगदान से खाते में कुल कितनी रकम जमा हो गई है.
इसके जरिए पिछले संस्थान से नए संस्थान में EPF खाते को ट्रांसफर करना आसान रहता है. इसकी वजह है कि EPF PASSBOOK में आपका PF खाता नंबर, प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम का विवरण, संस्थान का नाम और आईडी, EPFO ऑफिस का ब्योरा दिया होता है.
EPF पासबुक (EPF e-Statement) से यह जानने में मदद मिलती है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. यह क्लेम आप अपने हिस्से के योगदान पर कर सकते हैं.
क्या आप भी EPF PASSBOOK DOWNLOAD करने में इन समस्याओं का कर रहे हैं सामना
कई लोगों को अपने इपीएफ की पासबुक डाउनलोड करने में इस तरीके की कॉमन समस्याएं आ सकती है जैसे कि यूएएन एक्टिवेशन ना होना या फिर केवाईसी का ना होना या अन्य कोई समस्या जिससे आप पासबुक डाउनलोड ना कर पा रहे हो तो इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए नीचे दिए गए कुछ इस टाइप का पालन करें आपकी प्रॉब्लम आसानी से हल होगी
आप अपनी ईपीएफ की समस्या का दो तरीके से हल निकाल सकते हैंआप अपने EPF PASSBOOK से संबंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं क्षेत्रीय कार्यालय का पता है
EPF Office Near Me Address, Contact Number, WhatsApp, Email
EPF OFFICE CONTACT NUMBER TOLL FREE – 1800118005
ALL EPF OFFICE ADDRESS :- CLICK NOW
ALL PF OFFICE E-MAIL :- CLICK NOW
EPF OFFICE CONTACT NUMBER :- CLICK NOW
PF OFFICE NEAR ME WHATSAPP NUMBER :- CLICK NOW
दूसरा और आसान तरीका यह है कि आप इपीएफ E- Grievance पर जाकर अपनी कंप्लेंट दर्ज करा करा सकते है जिसका प्रोसीजर नीचे दिया हुआ है
इस तरीके से आप अपनी इपीएफ से संबंधित सारी परेशानियों का हल आसानी से पा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसीजर को सही तरीके से फॉलो करना होगा
EPF OFFICE NEAR ME संबंधित इन समस्याओं का मिलेगा सॉल्युशन
यहां पर आप अपने EPF संबंधित समस्याओं का जैसे कि ईपीएफ निकासी , ईपीएफ खाते के ट्रांसफर, केवाईसी से जुड़े मामलों और इसी तरह की शिकायतों को E-Grievance के जरिए ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में भेज सकते हैं. इस पोर्टल को ईपीएफ खाताधारक, ईपीएफ पेंशनर और कंपनियां भी अपनी समस्याओं के निवारण के लिए E-Grievance का उपयोग कर सकती हैं
क्या है PF PASSBOOK संबंधित शिकायत दर्ज करने की शर्त?
अगर आप EPF में ई गवर्नेंस के जरिए शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN Number) संभालकर रखना होगा. हालांकि, यूएएन, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर या कंपनी का इस्टैबलिशमेंट नंबर नहीं होने पर भी आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप एक ही यूएएन से जुड़े कई पीएफ नंबर से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. ईपीएस पेंशनर हैं तो पीपीओ नंबर देना पड़ता है.
इस तरीके से करें PF से संबंधित शिकायत दर्ज
इस तरीके से कर सकते हैं Register Grievance – EPF के जरिए शिकायत
सबसे पहले आपको https://epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा
शिकायत दर्ज करने के लिए ‘Register Grievance – EPF’ पर क्लिक करें और अपनी शिकायत दर्ज करें.
इस तरीके से करें अपना EPF संबंधित शिकायत का स्टेटस चेक
EPFO को शिकायत दर्ज करने के बाद आप उसका स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले https://epfigms.gov.in/ विजिट करना होगा
- – इसके बाद ‘व्यू स्टेटस’ विकल्प को चुनें.
- – कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और सिक्योरिटी कोड दर्ज कर सबमिट करें.
अब आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर शिकायत का स्टेटस दिखने लगेगा. और आप यह भी देख सकते कि ईपीएफओ का कौन सा क्षेत्रीय कार्यालय आपकी शिकायत पर काम कर रहा है और अधिकारी का भी नाम आएगा. अगर क्षेत्रीय ईपीएफओ के कार्यालय से संपर्क करना चाहते हैं, तो स्क्रीन पर ईमेल एड्रेस और फोन नंबर डिस्प्ले किया जाएगा.
इस तरीके से भेज सकते हैं EPF से संबंधित शिकायत का रिमाइंडर
अगर आपकी शिकायत को हल करने में बहुत अधिक समय लग रहा है तो आप रिमाइंडर भी भेज सकते हैं. इसके लिए http://www.epfigms.gov.in पर जाकर ‘सेंड रिमाइंडर’ ऑप्शन को चुनना होगा .
उसके बाद कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और सिक्योरिटी कोड दर्ज कर की बटन पर क्लिक करते हीक्लिक करते ही आपका रिमाइंडर भेजने का प्रोसेस कंप्लीट हो गया है.
नोट:- अगर आपके मन में भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से या अपने EPF संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें . आपके सभी प्रश्नों के उत्तर शीघ्र ही कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा दिए जाएंगे